Menu
blogid : 24203 postid : 1196774

केंद्र लोकसेवा आयोग की तरफ युवाओ के कदम!

Confluence India
Confluence India
  • 18 Posts
  • 1 Comment

केंद्र लोकसेवा आयोग की तरफ युवाओ के कदम!

पिछले कुछ सालो से केंद्र लोकसेवा आयोग और केंद्र सेवा परीक्षाओ की ओर युवापीढ़ी का आकर्षण बढ़ता दिखाई जा रहा है जो की बहुत प्रशंसनीय बात है. आजके युवक सिर्फ कॉर्पोरेट और प्राइवेट क्षेत्रो में काम करनेमे अपनी रूची ना दिखाते हुए डिफेंस सर्विसेस और केंद्र सेवा जैसी कठिन और हर कदम पर चुनौतियों भरी सेवाओ में काम करने की भी इच्छा दिखा रहे है. समाज के प्रति अपना कर्तव्य निभाने और अपना व्यक्तिमत्व विकास बढ़ाने हेतु युवा पूरी तरह से जी जान लगाकर मेहनत करते नजर आ रहे है. महाविद्यालयीन पढाई करते समय से ही इन सेवाओ में कार्यरत होने की मंछा युवाओ में देखी जा रही है. इसीलिए युवा इन सेवाओ से जुडी परीक्षा के तैयारी में महाविद्यालयीन शिक्षण लेते समयसे ही जुड़ जाते है. केंद्रीय लोकसेवा आयोग, डिफेंस सर्विसेस, एनडीए- एनए,रेल्वे रिक्रुइटमेंट बोर्ड, स्टाफ सिलेक्शन कमीशन इन जैसी कई परीक्षाओ में सफलता पाने के लिए विद्यार्थी परीक्षाओ की माध्यम से अपनी किस्मत आजमा रहे है. हर साल केंद्र सरकार की रिक्त पदों की भर्तियो के लिए केंद्र लोकसेवा आयोग परीक्षाए आयोजित करता है उनमें अपनी एक जगह बनाने हेतु लाखोसे युवा इन परीक्षाओ मे हाजरी लगाते दिखाई जाते है. उनमेसे सिर्फ कुछ हजार ही युवक-युवतियां चुने जाते है और आखिर में वही इन सेवामें शामिल होते है जो इन सर्विसेस मे काम करने काबिल हो. आजकल प्राइवेट और कॉर्पोरेट क्षेत्रो में बड़े पैमाने में रोजगार उपलब्ध होता जा रहा है. परंतु केंद्र लोकसेवा आयोग परीक्षाओ की पढाई कर रहे युवको के हिसाब से असली काम करने का आनंद तो उसी क्षेत्र मे है जिसमे से हम अपने देश की सेवा में कुछ योगदान दे सके. इसी वजह से बडे पैमाने पर केंद्र लोकसेवा आयोग की परीक्षा के लिए युवाओ की भीड़ दिखाई देती है. यूपीएससी भारत देश की सबमे कठिन और युवको को पदपद पर चुनौतियां देने वाली परीक्षा मानी जाती है. इन परीक्षाओ की पढाई के दौरान विद्यार्थी जिस अनुभव से गुजरते है वे अनुभव उन्हें उनके पुरे जीवनभर काम आता है. इनमे वही सफल होते है जो कड़ी निष्ठा और ईमानदारी से परीक्षा देते है. इन सेवाओ मे भारतीय प्रशासकीय सेवा, भारतीय पुलीस सेवा, पोस्टल सेवा, राजस्व सेवा, रेल्वे सेवा, वनसेवा आदि सेवाए मौजुद है. जब युवाओ से पूछा गया की केंद्र लोकसेवा आयोग की तरफ उनका आकर्षण क्यों बढ रहा है तब जवाब मिला की जो व्यक्ति अपने समाज और अपने देश के लिए कुछ करने की इच्छा हो उनके लिए इन सेवाओ में काम करना गर्व की बात होगी. आजकल सभी क्षेत्र जैसे की अभियांत्रिकी, वैद्यकीय, विज्ञान क्षेत्र, कलाक्षेत्र, वाणिज्य क्षेत्र अन्य कई क्षेत्रों में शिक्षण लेने वाले विद्यार्थी यूपीएससी की परीक्षा देते है. कुछ युवाओ के लिए तो दिन की शुरुआत यूपीएससी की पढाई से और ख़त्म भी उसीसेही होती है. युवको का सेवा में कार्यरत होने के लिए देखा जा रहा जोश और जब तक सिलेक्शन नही हो जाता तब तक कि गयी कोशिशे देखकर ऐसा लगता है की समाज के प्रति जो उनका कर्तव्य है उसे निभाने हेतु वे तत्पर हो रहे है. सभी इन परीक्षाओ में सफल नही होते पर फिर भी सामाजिक कार्यो में अपना योगदान मिलना चाहिए इस हेतु से अनेक युवा आज अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी से वक्त निकालकर अनेक सामाजिक संस्थाए, एनजीओ, सोशल क्लब जैसी समाज के लिए कार्यरत संस्थाओ में काम करके समाज कार्यो में अपना योगदान दे रहे है जो की एक बहुत ही गौरवतलब बात है.

सौरभ झेंडे

कांफ्लूएंस इंडिया

confluenceindia.blogspot.com

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh