Menu
blogid : 24203 postid : 1196736

हैवानियत-ISIS

Confluence India
Confluence India
  • 18 Posts
  • 1 Comment

हैवानियत-ISIS

क्यू आज इंसान अपने अन्दर छुपी इंसानियत को भूलता जा रहा वह क्यू भूलता जा रहा कि अगर एक इंसान को दर्द का एहसास है तो दूसरे को भी है इंसान चाहे जो भी हो जैसा भी हो परन्तु इंसानियत उसमे सबसे बड़ी चीज़ है फ़िर चाहे वह इंसान किसी भी जात या मज़हब से ताअल्लुक़ रखता हो पर आज जो कुछ भी इस दुनिया में हो रहा है उसे देख कर तो नहीँ लगता कि आज इंसानियत एक लुक्मे के बराबर भी बची है;

जैसा कि हम जानते है आज कल दुनिया को अपनी मुठ्ठी और उन पर हुक्म करने के लिए ISIS अपने चरम पर पहुँच रहा है लेकिन क्या मासूम का खून बहा कर ,औरतों की इज्ज़त उछाल कर या किसी पर जुल्म-ओ-सितम करना ज़ायज़ है…..मुझे तो यह समझ नही आता कि आखिर उनका जमीर उन्हे ऐसा करने की इजाजत कैसे दे सकता है. ISIS अपने ऐसा करने की वजह दुनिया भर में इस्लाम की हुकूमत का बढ़ना बताता है जबकि ऐसा कहा जाता है और ऐसा देखा गया है कि इस्लाम धर्म सुकून का दूसरा नाम है ना कि ज़बरदस्ती हैवानियत और दरिंदगि का…साथ ही साथ ISIS अपने मकसद को जिहाद का नाम दे रहा है जबकि जिहाद का असली मतलब तो स्ट्रगल अर्थात  परिश्रम से है  यदि जिहाद ही करना तो वह माँ की सेवा से भी होगा ना कि जुल्म ढह कर…. किसी भी शक्स पर  गुस्ताखी कर फरेब कर या गर्दन पर शम्शीर रख कर उनके मज़हब या फ़िर अपनी हुकूमत को सर्द-ओ-ताज नही किया जा सकता

मैं नही जनता कि इस गुट के पीछे हरे झंडे वाले हैं या फिर सफेद और ना ही में यह जानने के लिऐ इक्छायें रखता हूँ मैं बस यह ज़रूर जनता हूँ कि जो भी आज किया जा रहा है वह सही बिल्कुल भी नही है…क्यूकि इसमे कोई एक जिंदगी नही ,कोई एक देश नही ,बल्कि हज़ारों लोगों उन हज़ारों बेगुनाह कि ज़िंदगी को ख़त्म किया जा रहा है

-Rehan Ahmad

कांफ्लूएंस इंडिया / Confluence India

confluenceindia.blogspot.com

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh